नामर्द पति के सामने ही कपडे उतार प्रेमी से संबंध बनाने लगी पत्नी, 9 साल तक..-*

गुजरात में रिश्तों को तार तार करने वाली एक खौफनाक कहानी सामने आई है। यहां एक मां को उसके बेटे की मौत के 9 महीने बाद उसका लिखा सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में जो उसके बेटे ने लिखा वह दिल दहला देने वाला था।
दरअसल गुजरात के रहने वाली लीला जाधव के बेटे माधव ने 9 अप्रैल 2020 को नर्मदा में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। माधव का शव तो अगले दिन मिल गया था, लेकिन उसने यह कदम क्यों उठाया यह पता नहीं चल सका था। माधव की मौत के 9 महीने बाद जनवरी 2021 में उसकी मां लीला जाधव को उसके कमरे की सफाई के दौरान माधव का लिखा सुसाइड नोट मिला। 8 अप्रैल, 2019 को माधव ने ये नोट लिखा था, यानी सुसाइड करने से ठीक एक साल पहले।
नोट में माधव ने लिखा है कि शादी के कुछ महीने बाद उसे सेक्स संबंधी परेशानी हो गई थी और पत्नी उसे नपुंसक बुलाने लगी थी। उसने ये भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसके सामने ही अपने प्रेमी के साथ सेक्स करना और उससे फोन पर बात करना भी शुरू कर दिया। पत्र में लिखा था, ‘मैंने उनसे उनके रिश्ते को खत्म करने के लिए कहा क्योंकि यह मुझे बुरी तरह से आहत कर रहा था लेकिन उन्होंने मेरा अपमान करना जारी रखा। उन्होंने इसे रोकने से इनकार कर दिया है, मैं आत्महत्या कर लूंगा।’ अब लीला ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई और सुसाइड नोट पुलिस को दे दिया है।
Comments
Post a Comment