घर में है 10 चमत्कारी गुणों वाली औषधि..-*
पानी स्वच्छ करना हो या आफ्टर शेव लोशन के लिए इस्तेमाल करना हो, फिटकरी के ये उपयोग आप में से कई लोगों ने देखे और सुने होंगे। वहीं, शायद ही आपको मालूम हो की यह पारदर्शी पत्थर जैसी दिखने वाली फिटकरी स्वास्थ्य संबंधी कई मामलों में भी कारगर है। यही वजह है कि स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फिटकरी के फायदे बता रहे हैं, जिनके बारे में आपने इससे पहले बमुश्किल ही सुना होगा। आइए, सबसे पहले हम फिटकरी क्या है? इस बारे में जान लेते हैं। बाद में हम फिटकरी के फायदे से जुड़ी जानकारी हासिल करेंगे। फिटकरी के औषधीय गुण फिटकरी में मौजूद कुछ सामान्य औषधीय गुण हैं एंटीबायोटिक (सूक्ष्म जीवों को नष्ट करने वाला) एंटी-ट्राइकोमोनस (प्रोटोजोवल इन्फेक्शन को खत्म करने वाला) एस्ट्रिंजेंट (संकुचन पैदा करने वाला) एंटीऑक्सीडेंट (मुक्त कणों के प्रभाव को नष्ट करने वाला) एंटीइंफ्लेमेटरी (सूजन को कम करने वाला) फिटकरी के फायदे – 1. दांतों के स्वास्थ्य को बनाए रखे दांतों में कैविटी और इस कैविटी के कारण दांतों के क्षय की समस्या काफी आम है। फिटकरी के उपाय इस समस्या से राहत दिलाने में कारगर साबित हो सक