काले होठों को गुलाबी करने का आसान तरीका

अक्सर लड़कियां अपने होठों के कालेपन को दूर करने के लिए लिपस्टिक का प्रयोग करती है। लेकिन इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट से उनके होंठ खराब भी हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपको एक आसान उपायों के बारे में बताने वाले हैं।
होठों को नेचुरल तरीके से गुलाबी करने के लिए दूध और मलाई का इस्तेमाल करना बहुत लाभदायक होता है। बता दें कि दूध की मलाई दो तरह की होती है। एक जो दूध को गर्म करने के बाद जमती है और एक वह जो गर्म दूध को ठंडा करने पर जमती है। इस उपाय को आपको दूसरी तरह की मलाई से करना है। दूध को फ्रिज में रखने के बाद उसके ऊपर जम रही मलाई को अंगुली में ले। और होठों में लगा ले, इसको 20 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दें।
थोड़ी देर बाद होठों को पानी से धो लीजिए। इस उपाय से आपको अपने होठों के कालेपन से छुटकारा मिल सकता है। दूसरा बारीक दाने की शक्कर लेकर थोड़ी सी गिला कर ले। और उसको अच्छी तरह से अपने होठों पर रगड़े ऐसा करने से कुछ ही दिनों के अंदर आपके होंठ गुलाबी हो सकते हैं।
Comments
Post a Comment